Pages

Saturday, 15 June 2019

नौकरशाही में ठेका-निजीकरण: निपटा आरक्षण!




हफ्ते की बात के इस अंक में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश ने चर्चा की कि कैसे मोदी सरकार सिविल सेवाओं में पार्श्व प्रविष्टियों की कोशिश कर रही हैI हालांकि इस प्रस्ताव की बारीकियों के बारे में ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन इससे सिविल अधिकारी काफी चिंताजनक हैंI उर्मिलेश ने यह बताया कि इस प्रस्ताव का एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों पर गंभीर प्रभाव पड़ेंगे क्योंकि इसमें आरक्षण का कोई ज़िक्र नहीं मिलताI इस साल यूपीएससी ने नौ ऐसी ही पार्श्व प्रविष्टियाँ की थीं जिनमें एक भी अधिकारी एससी/एसटी वर्ग का नहीं था

No comments:

Post a Comment