Header Ads

Header ADS

चमकी बुखार रोका जा सकता था इन मौतों को : डॉ. वंदना




बिहार में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) यानी चमकी बुखार से बच्चों की मौतों का सिलसिला जारी है। लगातार मौतें हो रही हैं। लेकिन इन मौतों को रोका जा सकता था। बहुत मुश्किल नहीं था इन मौतों को रोकना। यह कहना है सामाजिक कार्यकर्ता और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. वंदना प्रसाद का। उनसे हमने एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम और इंसेफेलाइटिस जिसे दिमागी बुखार, जापानी बुखार और चमकी बुखार कहा जाता है, इस पर विस्तार से बात की। उनका मानना है यह सब गरीबी और कुपोषण की वजह से है। हमारे समाज में जो गैरबराबरी है उसी का नतीजा है इतने बच्चों की मौत। वे इसके लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी को ज़िम्मेदार बताती हैं। वे ज़ोर देकर कहती हैं कि मुज़फ़्फ़रपुर के इस विशेष मामले में बच्चों को मामूली इलाज देकर बचाया जा सकता था। लेकिन अफसोस ऐसा हो न सका..। आइए सुनते हैं ये विशेष बातचीत

No comments

Powered by Blogger.