Coronavirus: China के बाद अब Italy सरकार के आंकड़ों पर क्यों उठ रहे सवाल?
कोरोनावायरस महामारी की शुरुआत से चीन पर यह आरोप लगते रहे हैं कि उसने इससे मरने वाले लोगों के आंकड़ें छुपाए हैं। कई विशेषज्ञ मानते हैं कि चीन में कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा बहुत ज़्यादा हो सकता है लेकिन आधिकारिक तौर पर बहुत कम दिखाया गया है। लेकिन अब एक और देश मौतों के आंकड़े को लेकर सवालों के घेरे में है। ये देश है इटली, जहां चीन के बाद महामारी ने विकराल रूप दिखाया था। यहां संक्रमण बहुत तेजी से फैला और मरने वालों की औसत भी काफी ज्यादा रही। इटली ने कोरोना संक्रमण से करीब 32 हज़ार मौतें होने का आंकड़ा दुनिया को बताया है हालांकि गुरुवार को इटली के नेशनल सोशल सिक्यॉरिटी एजेंसी ने कहा है कि इन मौतों का आंकड़ा बताई गयी संख्या से 19,000 तक अधिक हो सकता है। #Coronavirus #Italy
No comments