Will this Mars mission of Arab take the Muslim world on a flight of space? (BBC Hindi)
Arab का यह Mars Mission क्या मुस्लिम जगत को अंतरिक्ष की उड़ान पर ले जाएगा? (BBC Hindi)
आने वाले सप्ताह में मंगल ग्रह के लिए पहला अरब अंतरिक्ष अभियान शुरू होगा. अगले सप्ताह ईंधन भरने का काम शुरू किया जाएगा. यह मंगल ग्रह तक पहुंचने में 49.3 करोड़ किलोमीटर की दूरी तय करेगा और इसके लिए सात सप्ताह का समय लेगा. फिर यह मंगल की कक्षा की परिक्रमा करेगा. इसके बाद यह मंगल ग्रह के पर्यावरण और वातावरण के आंकड़े पृथ्वी पर भेजना शुरू करेगा. इस अभियान में यह मंगल ग्रह की कक्षा में मंगल वर्ष के आंकड़े इकट्ठा करेगा जो 687 दिनों का होता है. मंगल की कक्षा की एक परिक्रमा में इसे 55 घंटों का समय लगेगा.
स्टोरीः फ़्रैंक गार्डनर, बीबीसी न्यूज़
आवाज़ः नवीन नेगी
The first billion space missions to Mars will begin in the coming week. Refueling work will be started next week. It will cover 493 million kilometers to reach Mars and will take seven weeks for this. Then it will revolve around the orbit of Mars. After this, it will start sending data of the environment and atmosphere of Mars to Earth. In this expedition, it will collect the data of the year of Mars in the orbit of Mars which is 687 days. It will take 55 hours to orbit a Mars orbit.
Story: Frank Gardner, BBC News
Awaaz: Naveen Negi
BBC Hindi,hindi news,news in hindi,अरब,मिशन मंगल,सैटेलाइट,अंतरिक्ष,विज्ञान,मुस्लिम जगत,अमल मंगल मिशन,Arab,Mars Mission,Universe,Science,Muslim World,Amal Mars Mission,United Arab Emirates
No comments