Covid-19 News Update : कोरोनावायरस से बचने के लिए नए हथियार-UV Lamp से लेकर Nickel Filters तक
दुनिया भर में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस दौरान वैक्सीन बनाने के प्रयास तेज किए गए हैं लेकिन इंसानों के आम इस्तेमाल के लिए कोई सुरक्षित वैक्सीन अब भी कई महीने दूर है। जब से महामारी फैली है तब से मास्क पहनना, साबुन से हाथ धोना और सोशल डिस्टेंसिंग आम जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं। लॉकडाउन के समय इन उपायों को कारगार माना गया था लेकिन जैसे-जैसे देश अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है दफ्तर से लेकर अन्य सार्वजनिक स्थल खोले जा रहे हैं, जिससे ज़्यादा भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में ये सवाल उठता है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सिर्फ मास्क पहनना, साबुन से हाथ धोना और सोशल डिस्टेंसिंग काफी हैं? इसी डर को खत्म करने के लिए रिसर्चर्स बंद जगहों को सुरक्षित बनाने की कोशिशों में जुटे हैं। इसके लिए यूवी लैंप, खास एयर फिल्टर और एंटीवायरल कोटिंग पर काम किया जा रहा है, जो कोरोनावायरस का खतरा कम करने में सहायक हो सकते हैं। आइये जानते हैं इनमें क्या ख़ास है?
Coronavirus cases continue to increase worldwide. During this time efforts have been made to make vaccine, but any safe vaccine for common use of humans is still many months away. Ever since the epidemic has spread, wearing masks, washing hands with soap and social distancing have become a part of common life. These measures were considered effective at the time of lockdown, but as the country is moving towards unlocking, offices and other public places are being opened, which is getting more crowded. In such a situation, the question arises that to avoid the corona virus, wearing only masks, washing hands with soap and social distancing is enough? To eliminate this fear, researchers are trying to make closed places safe. For this, work is being done on UV lamps, special air filters and antiviral coating, which can be helpful in reducing the risk of coronavirus. Let us know what is special about them?
No comments