Header Ads

Header ADS

Pulwama Encounter: Three terrorists killed in Pulwama, Jammu and Kashmir; one soldier martyred; Search operation in progress


Pulwama Encounter जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के जदूरा इलाके में हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों मारे गये और एक जवान के शहीद होने की भी सूचना है।

A jawan was seriously injured in a gunfight that began last night in the Zadura area of ​​Pulwama, after which he was rushed to the 92 base hospital where he succumbed.

According to information received, on Friday night, a joint team of police, 50RR, and CRPF started a siege and search operation in Jadura. As the joint team surrounded the suspect's location, the hidden terrorists opened fire on them. The joint team gave a befitting reply to the terrorists as soon as they started the encounter.

Security forces avenged his death even before Panch surrendered in the Khonmoh area of ​​Srinagar. The body of Panch Nisar Ahmed Bhat was found on Saturday morning from a garden in Dangam in Shopian district. According to the police, the police and army activated their intelligence system only after the body was found. He suspected that the terrorists who killed Panch were hiding in some nearby areas.

Police IG Kashmir Vijay Kumar said that al-Badr's district commander Shakur Pare and his partner Suhail Bhat were involved in the killing of Panch, both of whom were among the four terrorists who were killed by security forces in Shopian.

Pulwama Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में तीन आतंकी ढेर, एक जवान शहीद; सर्च ऑपरेशन जारी


पुलवामा के ज़दुरा इलाके में कल रात शुरु हुई मुठभेड़ में एक जवान गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद उसे 92 बेस अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को पुलिस की एक संयुक्त टीम, 50RR और CRPF ने जदूरा में एक घेराव और-खोज अभियान शुरु किया। जैसे ही संयुक्त दल ने संदिग्ध स्थान का घेराव किया, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी करनी शुरु कर दी। संयुक्त दल द्वारा एक मुठभेड़ को शुरु करते ही आतंकियों ने भी जवाबी हमला किया।

श्रीनगर के खोनमोह इलाके के पंच को सुपुर्द-ए-खाक करने से पहले ही सुरक्षाबलों ने उनकी मौत का बदला ले लिया है। शनिवार सुबह पंच निसार अहमद भट का शव जिला शोपियां के डांगम गांव में एक बाग से मिला था। पुलिस के अनुसार शव के मिलने के बाद से ही पुलिस व सेना ने अपने खुफिया तंत्रों को सक्रिय कर दिया गया था। उन्हें पूरा शक था कि पंच को मारने वाले आतंकी  आसपास के किसी इलाकों में छिपे हुए हैं।

पुलिस के आइजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि पंच की हत्या में अल-बदर के जिला कमांडर शाकूर पारे और उसके साथी सुहेल भट का हाथ था, शोपियां में जिन चार आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया है, उनमें ये दोनों भी शामिल हैं।

No comments

Powered by Blogger.