Header Ads

Header ADS

SC Verdict on UGC: Supreme Court awaits verdict on final year exams, see updates

SC Verdict on UGC: Supreme Court awaits verdict on final year exams, see updates


SC Verdict On UGC: The final year or semester examinations of UG and PG classes in universities and other institutions of higher learning across the country are to be heard from 10.30 am by the decision of the Supreme Court. On the other hand, the students are in favor of declaring them as successful without giving any test. Explain that the hearing of the case was completed on August 18 and the verdict was reserved and all the parties were asked to file their final argument in writing within three days. In the case of final year examinations in the Supreme Court, Justice Ashok Bhushan, Justice R. Subhash Reddy and Justice M.R. Shah's bench was doing.
Earlier, advocate Alakh Alok Srivastava, who was defending the students in the petition filed in the Supreme Court regarding the final year examinations, informed that the decision of the Supreme Court on the matter would be pronounced at 10.30 am today. Thus, the wait of millions of candidates across the country, who are waiting for a decision on the final year exams, will end soon.
State that the University Grants Commission (UGC) issued a circular on July 6, 2020 regarding compulsory completion of final year or semester examinations of UG and PG courses in universities and colleges across the country by September 30, 2020. Was. Since then, there has been opposition to conducting examinations during the Kovid-19 epidemic. 31 students from different institutions across the country had filed a petition in the Supreme Court regarding this. In which students demanded cancellation of final year or semester examinations. The petition sought to be prepared on the basis of students' results, their internal assessment, or past performance.
Leaders and parents are also protesting
This has been constantly opposed since the advent of UGC guidelines regarding final year examinations. Students have been constantly opposing UGC guidelines on final year examinations through social media and other means. Many leaders, including parents, are also opposing the UGC's decision. Let it be known that the Chief Minister of Punjab, the Chief Minister of Delhi had written a letter to the Central Government seeking cancellation of the final year examination. Besides, Congress MP Rahul Gandhi is also against the UGC's decision to conduct the exam. Meanwhile, the youth wing of Shiv Sena had also filed a petition in the Supreme Court challenging the decision to conduct the examination by September.

 SC Verdict on UGC: सुप्रीम कोर्ट में फाइनल ईयर की परीक्षाओं पर फैसले का इंतजार समाप्त, देखें अपडेट्स



SC Verdict on UGC सुप्रीम कोर्ट में फाइनल ईयर की परीक्षाओं पर फैसले का इंतजार समाप्त। छात्र चाहते हैं कि बिना परीक्षा पास हों।
SC Verdict On UGC: देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में यूजी और पीजी कक्षाओं की अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित हों या नहीं इसको लेकर उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्णय से सुबह 10.30 बजे से सुनाया जाना है। वहीं छात्रों का पक्ष है कि उन्हें बिना परीक्षा दिये ही उत्तीर्ण घोषित किया जाए। बता दें कि मामले की सुनवाई 18 अगस्त को ही पूरी हो गयी थी और फैसले को सुरक्षित रख लिया गया था और और सभी पक्षों से तीन दिनों के भीतर लिखित रूप से अपनी अंतिम दलील दाखिल करने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट में अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के मामले में सुनवाई न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर. सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम.आर. शाह की खण्डपीठ कर रही थी।
इससे पहले अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में छात्रों का पक्ष रख रहे अधिवक्ता अलख आलोक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज सुबह 10.30 बजे सुनाया जाएगा। इस प्रकार फाइनल ईयर की परीक्षाओं पर फैसले की राह देख रहे देश भर के लाखों परीक्षार्थियों का इंतजार थोड़ी ही देर में समाप्त हो जाएगा।
बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा 6 जुलाई, 2020 को देश भर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षाओं को अनिवार्य रूप से 30 सितंबर, 2020 तक पूरा करने से सम्बन्धित सर्कुलर जारी किया गया था। उस समय से ही कोविड-19 महामारी के दौरान परीक्षाएं कराने का विरोध किया जा रहा है। इसे लेकर देश भर के अलग-अलग संस्थानों के 31 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें छात्रों द्वारा अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की गई थी। याचिका में छात्रों के रिजल्ट, उनके आंतरिक मूल्यांकन या पिछले प्रदर्शन के आधार पर तैयार किए जाने की मांग की गई थी।
नेता व अभिभावक भी कर रहे विरोध
अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर यूजीसी की गाइडलाइंस के आने के बाद से निरंतर इसका विरोध हो रहा है। स्टूडेंट्स, सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से अंतिम वर्ष की परीक्षाओं पर यूजीसी की गाइडलाइंस का लगातार विरोध करते आ रहे हैं। अभिभावक समेत कई नेता भी यूजीसी के निर्णय का विरोध कर रहे हैं। बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर अंतिम वर्ष की परीक्षा रद्द करने की मांग की थी। इसके अलावा, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी परीक्षा कराए जाने के यूजीसी के फैसले के विरोध में हैं। वहीं, शिवसेना की युवा शाखा ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सितंबर तक परीक्षा कराए जाने के निर्णय को चुनौती दी थी।

No comments

Powered by Blogger.